फैशन के क्षेत्र में क्या हो रहा है?What is happening in the field of fashion?



                        field of fashion

What is happening in the field of fashion?फैशन के क्षेत्र में क्या हो रहा ?


रहन-सहन अनुसार बदलने वाले फैशन :-- 

)-- फैशन एक ऐसी प्रक्रिया है जो शुरू से लेकर अभी तक निरंतर निरंतर चलता आ रहा है और नए-नए रूप धारण करता जा रहा है फैशन तो एक तरह का चक्र है। जो समय अनुसार परिवर्तित होता रहता है। तथा किसी भी तरह का फैशन पुराना है या नया उसे एक नए तरह से बाजार में लोगों के सम्मुख पेश करते हैं। आज के समय फैशन क्षेत्र इतना प्रख्यात है कि लोग हर चीज में फैशन ढूंढ ही लेते हैं तथा लोग फैशन को ज्यादा से ज्यादा अपना रहे हैं और अपना जीवन फैशन के क्षेत्र के अनुरूप ढाल रहे है। तथा लोग  साधारण जिंदगी  फैशन के अनुरूप ही जीते हैं। अभी के समय में लोग सादगी में ही फैशन को ढूंढते हैं फैशन सिर्फ वस्त्र से संबंधित नहीं है बल्कि हमारे जीवन में हो रहे सभी कार्य फैशन कहलाता है मतलब हम फैशनेबल वस्त्र पहने के साथ-साथ खुद को भी फैशनेबल महसूस करते हैं। जैसे तरह-तरह के डिजाइनर ड्रेस के साथ-साथ बोलचाल रहन-सहन , वेशभूषा, रंग रूप आदि सभी चीजें अभी के समय में फैशन क्षेत्र में आने लगे हैं। लोग मनपसंद पेशाक पहनने के साथ-साथ अच्छा घर अच्छी गाड़ी इत्यादि सभी फैशन के अनुसार अपनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। अर्थात सभी चाहते हैं अपनी लाइफ आलीशान व फैशनेबल हो। 



मौसम के अनुरूप फैशन:- 

देखा जाए तो अभी के समय में फैशन क्षेत्र में काफी उन्नति व फैशनेबल सभी चीज देखने को मिल रहे है। जैसे तरह-तरह की डिजाइनें पोशाके डिजाइनर, फुटवियर स्टाइलिश हेयर स्टाइल्स और बाकी सभी प्रक्रिया फैशन क्षेत्र में देखने को मिलते हैं।  फैशन ऐसी प्रक्रिया है जो समय अनुसार परिवर्तित होती रहती है। मौसम के अनुसार फैशन चलता रहता है।  मौसम के अनुसार लोग फैशन अपना लेते हैं तथा जैसा भी मौसम हो लोग अपना फैशन ढूंढ ही लेते हैं लोग ज्यादा से ज्यादा फैशन कपड़े में दिखाते हैं। तरह-तरह के डिजाइनर ड्रेस पहनना और लोगों के सम्मुख नए रूप में प्रस्तुत करना जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा अपनाते हैं वह सब फैशन के अनुरूप ही आते हैं। फैशन क्षेत्र में क्या हो रहा है यह जाने से पहले हम फैशन के बारे में जानेंगे । 

फैशन क्षेत्र में नए नए वस्त्रों के डिजाइन स्टाइल का समय के अनुसार धीरे-धीरे विकास हुआ है। Evolution से तात्पर्य यह है कि खासतौर से फैशन के क्षेत्र में जो Gradually Development अर्थात समय के अनुसार जो विकास हुआ है वह समाज में एक प्रशंसनीय कार्य है हमारे भारत देश में तरह-तरह की सभ्यता व संस्कृति के उतार-चढ़ाव हुए उसी के अनुसार यहां के रीति-रिवाजों में भी परिवर्तन होते रहे हैं। इन परिवर्तन के फल स्वरुप ही कई प्रकार के उद्योग धंधे भी विकसित हुए हैं जिनमें से कपड़ा उद्योग आज का एक बहुत बड़ा उद्योग बन चुका है फैशन के अनुसार वस्तुओं को आकर्षक व सुंदर बनाने के लिए डिजाइन का ही महत्वपूर्ण स्थान है जिसको देखकर फैशन और भी समृद्धि की और बढ़ता है। परिधान को विशेष सुंदर बनाने के लिए उस पर खूबसूरत डिजाइन बनाना पड़ता है और कपड़ा डिजाइन से पूर्व वस्त्र जब शरीर पर सुंदर फिटिंग से सजता है तो पहनने वाला बनाने वाला दोनों ही खिल उठता है। अतः परिधान विकास में श्रेष्ठ कार्य वस्तु को आकर्षक बनाना है और भी विभिन्न आकृतियों पर उसको फिट करना है तभी हम अपने कार्य में सफल हो सकते हैं।  


फैशन क्षेत्र :-- 

फैशन में अभी क्या चल रहा है फैशन क्या है कैसे शुरू हुई इसके बारे में जानेंगे। स्वतंत्रता के पश्चात सरकार ने प्रधान के महत्व को समझा आज के जन-जीवन में जागरण लाने के उद्देश्य से तथा जनसाधारण को प्रोत्साहित करने के लिए आम जनता को कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई है। फैशन की शुरुआत ब्रिटिश काल से हुई  तथा स्वतंत्रता के पश्चात देश को अपने हिसाब से पहनवा व जीने रहने सभी समुदाय को आजादी मिली और अभी के समय फैशन कॉफी आगे बढ़ गया है। और फैशन इतना ज्यादा आगे की ओर बढ़ रहा है जिसे लोग देखकर कॉफी होड़ के साथ आगे कि और बढ़ रहे है और विचित्र विचित्र फैशन अपना रहे हैं चाहे वह कैसा भी पहनावा और रहन-सहन हो। 

अभी के समय फैशन क्षेत्र में पहनावा के साथ-साथ तौर तरीके बोलचाल रहन-सहन आदि सब कार्य फैशन क्षेत्र में देखने को मिल रहे हैं। तथा इन सभी में से सबसे ज्यादा फैशन क्षेत्र में पहनावा के साथ-साथ ड्रेस के अनुसार मेकअप करना, हेयर स्टाइल करना, तथा खुद को तैयार करना सब फैशन क्षेत्र में देखने को मिलता है। और फैशन क्षेत्र में पोशाक, भोजन साहित्य कला, वास्तु कला फैशन के रुझान और कई अन्य लोकप्रिय कारकों की शैली अक्सर तेजी से बदलते हैं और  फैशन अक्सर इन प्रवृत्तियों के नवीनतम संस्करण का वर्णन करने के लिए प्रयोग किया जाता है। तथा फैशन एक ऐसी प्रक्रिया है जो कहीं वह किसी भी रुप में ढल जाता है । चाहे कोई भी क्षेत्र हो सभी समुदाय के लोग फैशन से वंचित नहीं रहते हैं तथा अपने पहनावा में ही फैशन ढूंढ ही लेते हैं और अपने अपने पहनावा को भी  प्रदान कर स्टाइलिश अवतार धारण कर ही लेते हैं। 


अभी के समय चलने वाला फैशन :- 

अभी के समय हर एक समुदाय फैशन के प्रति ज्यादा उन्मुख हो रहे हैं और पहनावा इतनी तेजी से आगे की और बढ़ रहा है कि लोग ज्यादा से ज्यादा नए तरह के पहनावा को पसंद कर रहे हैं तथा ज्यादा से ज्यादा पसंद व खरीदारी की जा रही पोशाक ही ट्रेंडिंग रूप धारण कर लेता है। तथा नए फैशन और पहनावा के अलग-अलग रुझान के बारे में सोचते समय लोग ऐसे ही विचार सोचते हैं जिसमें समाज के सदस्यों के लिए एक निश्चित संदेश लोगों को एक निश्चित राय व्यक्त करने के लिए एक निश्चित तरीके की खुद को पेश करने के लिए एक निश्चित फैशन पहनने के लिए चुनते हैं इस तरह फैशन पसंद पर निर्भर करता है। फैशन एक तरह का खुलासा है कपड़े लोगों के समूह का खुलासा करता है फैशन जो है वह रंग रूप बदलता रहता है पहनावा में तरह-तरह के महिलाएं का पहनावा और पुरुषों का पहनावा देखने को मिलता है। फैशन चित्र में तरह-तरह के पहनावा रहन-सहन वेशभूषा बोलचाल सभी सत्र में आते हैं। अभी के समय में फैशन क्षेत्र में यही सब चल रहा है। 

 आपको हमारी यह आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को आगे बढ़ाएं।       

मध्यकालीन युग के वस्त्र के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें |👇
                     
                                धन्यवाद 🙏

 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Hello friends spam comment na kare , post kaisi lagi jarur bataye or post share jarur kare

Fashion

"फैशन डिजाइनिंग में ड्राइंग और स्केचिंग: एक पूरी गाइड"

"फैशन डिजाइनिंग में ड्राइंग और स्केचिंग: एक पूरी गाइड" "फैशन डिजाइनिंग में ड्राइंग और स्केचिंग: एक पूरी गाइड" फैशन डिजाइ...