Fabric painting
with fashion industry
💐फ़ैशन उद्योग के साथ फ़ैब्रिक पेंटिंग का संबंध Relation between fabric painting with fashion industry 💐
:-- 🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
फैशन उद्योग के साथ फैब्रिक पेंटिंग का गहरा संबंध है। पेंटिंग कला का एक रूप है डिजाइन वे रचना है जो एक कलाकार के कल्पना से पैदा होता है विशिष्ट प्रकार की पेंट तथा ब्रश के कपड़े पर उसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए किया गया फैब्रिक पेंटिंग कहलाता है। और फैशन उद्योग में फैब्रिक पेंटिंग का संबंध गहरा होने के साथ-साथ यह फैशन को निखारता है। और कपड़े को आकर्षित बनाता है।
कपड़े पर छपाई होने से उसकी सुंदरता और गुणवत्ता बढ़ जाती है। फैशन उद्योग में फैब्रिक पेंटिंग का बहुत बड़ा योगदान है। फैशन क्षेत्र में फैब्रिक का किरदार अहम भूमिका होता है। हम जानेंगे फैशन उद्योग में फैब्रिक पेंटिंग का क्या संबंध है। फैशन उद्योग में फैब्रिक का संबंध के बारे में जानने के लिए हमें फैब्रिक पेंटिंग के बारे में पूर्ण रुप से जानना होगा आखिर फैब्रिक पेंटिंग क्या है।
आइए जानते हैं फैब्रिक पेंटिंग के बारे में ---
पेंटिंग कला का एक रूप है। फैब्रिक पेंटिंग का अर्थ होता है (कपड़े पर छपाई करना) जो एक कलाकार की कल्पना के अनुसार चित्रित होता हैं। तथा कपड़े पर छपाई होने के बाद उस कपड़े की गुणवत्ता और भी ज्यादा बढ़ जाती है तथा वह कपड़ा फैशन वर्ग में सम्मिलित हो जाती है।
कपड़ों के ऊपर निश्चित पैटर्न या डिजाइन के अनुसार रंग चढ़ाने की प्रक्रिया वस्त्रों की छपाई कहलाता है।
कपड़े पर छपाई कई प्रकार की होती है तथा उसके कई सारे वर्ग होते हैं जैसे:-
1. हाथ द्वारा ठप्पा से छपाई हेतु एक डिजाइन इससे ठप्पा की जटिलता का अनुमान लगाया जा सकता है।
2. बातिक छपाई
(I) छींट बांधनी
3. बांधनी छपाई
(I) कपड़े की छपाई को दो भागों में बांटा गया है सिद्धांत तथा कार्य प्रणाली
4. मशीन के द्वारा ठप्पो से छपाई
5. स्टैंसिल की छपाई
6. स्क्रीन की छपाई
7. बेल छपाई तथा सिलेंडर छपाई
(I) छपाई की निम्न प्रथाएं होती है -
जैसे:- रासायनिक अथवा यांत्रिक क्रियाओं के आधार पर इन नीतियों को अलग-अलग वर्गों में रखा जा सकता है। जो प्रत्येक से भिन्न है इसी को छपाई की प्रथाएं कहते हैं।
इसमें कई तरह की छपाई आती है जैसे :-
भाप द्वारा छपाई, रंजक छपाई और कटाव छपाई जो छपाई की प्रथाएं श्रेणी में आते हैं।
फैब्रिक पेंटिंग मैं उपयोग की जाने वाली पेंट अच्छी गुणवत्ता की होनी चाहिए। विभिन्न प्रकार के कपड़ों के अनुसार अलग-अलग प्रकार की तैयारी करनी पड़ती है। मोटे ऊनी वस्त्र presses तथा स्मूथ डिजाइन के योग्य होते हैं।
कोमल ऊनी कपड़े सफेद तथा तकनीकों के लिए उपयुक्त होते हैं।
हम यह जानेंगे कि कपड़े पर पेंटिंग कैसे और किस तरह से की जाती है उसके लिए सामग्री की प्रक्रिया कौन-कौन सी होती हैं। हाथ द्वारा कपड़े पर छपाई करने के लिए निम्न सामग्री की आवश्यकता होती हैं जैसे:--
1.कपड़े का चुनाव तथा सुरक्षा
2. पेंट का चुनाव
(I) ब्रश का चुनाव
(ii) कार्बन पेपर पर पेंसिल का चुनाव
3. एंब्रॉयडरी फरेम का चुनाव
(I) एंब्रॉयडरी फरेम बदलना
4. डिजाइन छापने के तकनीक का चुनाव
(I) ट्रेसिंग तकनीक
(ii) स्टैंसिलिंग तकनीक
(III) डिजाइन को बड़ा करना
5. डिजाइन, कलर का चुनाव
(I) मोनो फ्रेम डिजाइन
(ii) कलर डिजाइन
(III) कलर मिक्सिंग
6. डिजाइन के प्रकार
(I) ब्रश लाइन
(ii) लाइन डिजाइन,बेबी वर्क
(III) अक्षरों की बनावट,
(iv) ज्योमैट्रिक डिजाइन,
(v) वेजिटेबल डिजाइन, टाई एंड डाई
7. शैलियों व तकनीक का चुनाव
इसके अंतर्गत निम्न सामग्री आते हैं जैसे:-
शेडिंग, लाइट व शैडो, रफ वर्क और स्मूथ वर्क
8. विशेष प्रभाव चुनाव
(I) 3D पेंट्स
(ii) नग का काम
(III) सूखे ब्रश की तकनीक
यह सारे वर्ग हाथ द्वारा कपड़े पर छपाई करने के लिए सामग्री की आवश्यकता पड़ती है।
मशीन द्वारा छपाई कई तरह से होते हैं उसके निम्न श्रेणी होती है
जैसे:-
1. रोटरी स्क्रीन प्रिंटिंग
2. कपड़े पर डिजिटल पेंटिंग
3. फ्रीहैंड फैब्रिक पेंटिंग
4. रोल पलिश हाथ प्रेस डेक्का प्रिंटिंग मशीन
इससे हमें ज्ञात होता है कि फैब्रिक पेंटिंग के द्वारा फैशन और भी निखरता है तथा किसी भी कपड़े पर तरह-तरह के प्रिंट होते हैं उससे वस्त्र देखने व पहनने में काफी आकर्षित लगते हैं फैब्रिक पेंटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें तरह-तरह के पेंटिंग्स और बनावट से वस्त्र दिखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और फैशन क्षेत्र में इसकी भूमिका अहम होती है फैशन क्षेत्र में हमें कपड़ों में कई तरह की बनावट व प्रिंट देखने को मिलती है जो फैशन वर्ग को बढ़ावा देती है।
जैसे किसी साधारण फैब्रिक पर पेंटिंग करने से उस फैब्रिक की गुणवत्ता के साथ-साथ रंग रूप बनावट सब बदल जाता है। उस पेंटिंग की गई फैब्रिक उच्च श्रेणी वर्ग में आ जाते हैं जो फैशन उद्योग में चार चांद लगा देते हैं।
स्पष्ट रूप से देखा जाए तो फैब्रिक पेंटिंग वह है जो कपड़े को सुंदर और आकर्षक बनाता है।
फैब्रिक पेंटिंग वह है जो पूर्ण रूप से वस्त्र को नया रूप देता है लोगो को लुभाता है। तथा आकर्षित करता है।
किसी भी साधारण फैब्रिक पर पेंटिंगकर दी जाए तो उस फैब्रिक का मांग बढ़ जाता है तथा लोगो में ज्यादा पसंद किया जाता है ।
पुराने समय से लेकर अब तक फैब्रिक पेंटिंग का मांग होता आया है और अब के समय फैब्रिक पेंटिंग को और नए नए तरह का प्रिंट कर उस और फैशनेबल बनाया जा रहा है। तथा इतने तरह के फैब्रिक पेंटिंग होने लगे हैं कि लोगो मे कॉफी पसंद किया जा रहा है । तथा साधारण फैब्रिक को पेंटिंग द्वारा नया रूप प्रदान कर प्रिंटेड फैब्रिक बनाना उसे फैब्रिक पेंटिंग कहते है।
फैब्रिक पेंटिंग फैशन उद्योग में इस प्रकार संबंध रखता है तथा जनता को अपनी और आकर्षित करना और लोगों में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाना उस वह फैशन वर्ग ट्रेंडिंग कहलाता है। फैशन उद्योग में फैब्रिक पेंटिंग का संबंध यह है कि किसी भी साधारण फैब्रिक पर तरह-तरह के डिजाइनर पेंटिंग द्वारा उससे फैब्रिक को और भी डिजाइनर बनाकर लोगों के सामने फैशनेबल रूप से प्रस्तुत करना आदि।
फैब्रिक पेंटिंग फैशन को उभरता निखरता है इसलिए फैशन उद्योग में फैब्रिक पेंटिंग का संबंध उच्च होता है। तथा गहरा संबंध होता है।
अगर आप सभी को मेरी artical अच्छी लगी हो तो लोगो तक share करे।
फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के बाद आर्मी जॉइन कर सकती हैं लड़कियां या नही इसके बारे में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 👇
धन्यवाद 🙏
Very nice
जवाब देंहटाएं