Fashion designer materials
उनके नाम के साथ फैशन डिजाइनर सामग्री। Fashion designer materials with their name.
फैशन डिजाइन में सभी औजारों व सामग्री का अहम भूमिका होता है। कोई भी ड्रेस तैयार करना हो तो सिलाई औजार व सामग्री की आवश्यकता पड़ती है। एक फैशन डिजाइनर को कई सामग्रियों व औजार की आवश्यकता पड़ती है तभी तैयार किया गया पोशाक सफलतापूर्वक बनता है। और बाजारों में देखने को मिलते हैं। सिलाई से संबंधित व फैशन से संबंधित सभी उपकरणों व सामग्री के बारे में तथा एक फैशन डिज़ाइनर को किसी भी तरह का पोशाक करने के लिए उपयोग में लिए गए सामग्रियों के बारे में चर्चा करेंगे । तथा सिलाई व फैशन में उपयोग किए जाने वाले सभी सामग्रियों व औजारों के बारे में जानेंगे ।
अगर मैं सिलाई की बात करूं तो सबसे पहला जो महत्वपूर्ण औजार कहे तो हमारा स्विंग मशीन होती है क्योंकि उसकी मदद से ही हम सिलाई कर सकते हैं |चाहे वह कोई भी मशीन हो तथा हम सभी के पास सिलाई मशीन होनी चाहिए |
Machine needles
Hand sewing needles
मशीन के बाद दूसरा औजार है हैंड नीडल्स आता है अगर किसी के पास स्विंग मशीन ना हो तो वह हैंड नीडल्स की मदद से सिलाई करता है तथा सुई दो तरह की होती है मशीन नीडल्स हैंड नीडल्स दोनों का उपयोग कर एक फैशन डिजाइनर पोशाक तैयार किया करते हैं तीसरा कोई टूल्स है तो वो है needle threader जिसकी मदद से हम आसानी से सुई में धागा डाल सकते हैं |
4. Seam Ribber
5. Milton Chalk
6. Inch Tap (measuring)
7. Presser Foot
8. Scale -
Arm curve - 60cm(24)"
Leg curve - 60cm(24)"
Hip curve - 60cm(24)"
Plastic Ruler - 60cm(24)"
9. French Curve (Armhole scale)
10. Trecing Wheel
11. Scissor (sharp) Normal ,Zig - Zag
12. Pins
13. Thread
14. Iron and Water Sprayer
15. Piping Different Colour
16. Shop Stick
17. Thread Cutter Scissor
18. Masking Tape
19. Pin Cussion
अभी तक हमने जाना एक फैशन डिजाइनर को कोई वस्त्र तैयार करने के लिए किन किन औजारों की आवश्यकता पड़ती है वसिलाई से संबंधित कौन-कौन से टूल्स होते हैं अब हम जानेंगे एक फैशन डिजाइनर ड्रेस को डिजाइन करने के लिए कौन-कौन सी मैटेरियल्स की आवश्यकता पड़ती है तथा कोई भी वस्तु तैयार करने से लेकर उसका अंतिम रूप प्रदान करने तक की जितनी भी प्रक्रिया होती है सभी Materials के बारे में जानेंगे |
1. Art Curve Scale (Mini Pattern)
2. Quilting Scale
3. 360 degree Round Protector
4. Compass & Divider
5. Pattern Paper
6. Drafting Book (Griging Book)
7. Drafting and Cutting Table
8.Sewing Gavge (sewing Allowance Measure)
9. Paper Cutting Scissor
10. Fabric Cutting Scissor
11. Pinking Scissor
12. Roatry Cutter
13. Button Hole Maker
14. Marking Awl
15. Exacto Knife
16. Pattern Notcher
17. Seam Pipper
18. Tweezers
19. Tailoring Chalk
20. Paper Pin
21. Hot Glue Gun
22. Dress Form
23. Mannequin / Dami
24. Pick Glass
25. Hand Embroidery Tools :-
(1) Hand Embroidery Frem
(2)Hand Embroidery Thread Stand
(3) Needle
26. Pen , Pencil , Erasser
27. Calender
28. Laces
29. Canvas Paper , Center, Facing
30. Design Fabric
तथा इसी तरह तरह के मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है एक फैशन डिज़ाइनर को इन सभी के अलावा ड्रेस तैयार करने से पहले डिजाइन बनाना sketch तैयार करना और जिस भी तरह का ड्रेस तैयार करना हो उसका पूर्ण रूप से स्केच तैयार करना और ड्राफ्ट करने के बाद वस्त्र तैयार करना सभी फैशन डिजाइनिंग के अंदर आता है तभी हमारा देश पूर्ण रूप से डिजाइनर बनता है | और मार्केट में देखने को मिलते हैं। आज हमने जाना कि एक फैशन डिजाइनर को किसी भी तरह का पोशाक डिजाइन करने के लिए तथा पूर्ण रूप से वस्त्र डिजाइनर बनाने के लिए किन-किन टूल्स वह मटेरियल की आवश्यकता पड़ती है।
अगर आप लोगों को सभी दोस्त की जानकारी पूर्ण रूप से चाहिए तो मुझे कमेंट करें और मेरे पोस्ट को अपने मित्रों से शेयर, फॉलो करें।
फैशन के बारे में जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें|👇
धन्यवाद 🙏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hello friends spam comment na kare , post kaisi lagi jarur bataye or post share jarur kare