फैशन डिजाइनिंग के बाद आर्मी ज्वाइन कर सकती है लड़की। A girl can join Army after fashion designing



           💐Army Fashion Designeing 💐

फैशन डिजाइनिंग के बाद आर्मी ज्वाइन कर सकती है लड़की।  A girl can join Army after fashion designing? 

:--🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀


🍁Fashion designing  के बाद Army join कर सकती हैं या नहीं इसके बारे में जानने के लिए fashion के बारे मे और Army के बारे मे जानना होगा इसके लिए पूरे post को अंत तक पढ़े ।  

दोस्तों फैशन ऐसी प्रक्रिया है। जिसमें फैशन के अंदर हमें वो  सभी श्रेणी के फैशन देखने को मिलते हैं। 🍂
जैसे:- 

                    

🍁किसी भी तरह का force line हो या कोई भी राज्यों में पहने जाने वाले वस्त्र हो हम फैशन रूप देते हैं । और उन सभी पहनावे को Stylish look देते हैं। तथा लोगों के सम्मुख प्रस्तुत करते हैं। लोग उसे पसंद कर पहनने  के लिए आतुर हो जाते हैं। जब लोगों में यह ज्यादा से ज्यादा पसंद किया जाता है तो उन सही पोशाक को फैशनेबल के श्रेणी में रख दिया जाता है। 🍂

                  


🍁तथा कहने का यह तात्पर्य है फैशन श्रेणी एक ऐसी श्रेणी है जिसमें वह सभी लड़कियां जो फैशन कैरियर में जाना चाहती हैं उनका दिमाग सिर्फ उसी के प्रति उन्मुख होता है। इसके अलावा वह किसी और line  में जाने को सोच भी नहीं सकती। जो लड़कियां अपना लक्ष्य बना लेती हैं कि मुझे फैशन से ही अपना करियर बनाना है वह लड़कियां किसी और कैरियर के बारे में सोच भी नहीं सकती। तथा फैशन की प्रक्रिया पूरा होने के बाद वह अपना जीवन फैशन में ही बिताना चाहेंगीं । 🍂

                    

🍁 Army  ऐसी force line  है जहां व्यक्ति बिना कुछ सोचे समझे देश के लिए खुद को समर्पित कर देते हैं। तथा आर्मी में जाने वाले व्यक्ति सिर्फ देश के बारे में ही सोचते हैं उसके अलावा वह व्यक्ति किसी और लाइन में जाने तथा किसी भी चीज के बारे में सोच भी नहीं सकता। Army के लोग अपनी पूरी जिंदगी देश के हवाले समर्पित कर देते हैं। उसी प्रकार किसी भी कार्य लाइन में जुड़ने के बाद वह व्यक्ति उसी लाइन और अपनी करियर बनाने के बारे में सोचता है और खुद को समर्पित कर देते हैं। 

अर्थात कहने का यह तात्पर्य है फैशन कैरियर और आर्मी लाइन दोनों ही काफी अलग श्रेणी में आते हैं। 🍂

                  

🍁क्योंकि दोनों एकदम अलग लाइन है । फैशन की दुनिया में सभी तरह के पहनावे को Stylish रूप दे कर अपना सकते हैं । पर फैशन कैरियर से होकर Army line  में  जाना दोनों एक दूसरे के परे हैं। 

अधिक से अधिक लड़कियां फैशन क्षेत्र में कदम रखती हैं कुछ पहनावा  को लेकर कुछ फैशन को अपनाकर आदि तथा जो लड़कियां फैशन दुनिया में प्रवेश करती हैं और चरम सीमा तक पहुंचती है उससे होकर दूसरे लाइन में जाना उल्टी दिशा प्रदान करता है। 🍂

                           

🍁कहा जाता है जिस व्यक्ति को जिस लाइन में जाना होता है वह शुरुआत से ही उसी कैरियर की तैयारी करता है तथा जिस करियर कि आप तैयारी कर रहे हो और आपको दूसरी लाइन में जाना पड़े तो आपके लिए बहुत कठिन सा लगता है। तथा फैशन क्षेत्र से होकर Army Line में प्रवेश करना एकमात्र उल्टे घड़ी के समान दिशा में जाना। 🍂


🍁किसी भी तरह का कैरियर अपनाना या किसी भी लाइन में जाना सबसे बड़ा योगदान हमारे बौद्धिक क्षमता की होती है। जो हमें मंजूरी उसी चीज की देती है जिसमें हमारी दिलचस्पी अधिक होती है।
इन सभी बातों से यह ज्ञात होता है फैशन डिजाइन का कोर्स करने के बाद लड़कियों को Army join करना असंभव सा होता है। 

स्पष्ट कहा जाए तो लड़कियां फैशन क्षेत्र से होकर आर्मी ज्वाइन नहीं कर सकती। वही लड़कियां कर सकती है जिसमें उनकी रूच हो।  
एक लाइन से दूसरे लाइन में जाना तभी संभव हो पाता है जब लोगों की बौद्धिक क्षमता और रूचि उस लाइन के प्रति हो। 🍂


🍁 सुचना :-  कुछ लड़कीयॉ व उनके परिवार ऐसे भी होती हैं किसी भी तरह की मजबूरी के कारण वो उस लाइन में नहीं जा पाती जिसमें उनकी बौद्धिक क्षमता के साथ-साथ रुचि भी होती हो। अर्थात भविष्य में कभी भी मौका मिलने पर वह व्यक्ति उस लाइन में जाने की पूरी पूरी कोशिश करता है। और वह उस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। 

अगर आपको हमारी यह जानकारी परिपूर्ण लगी हो तो follow जरूर करें और शेयर करें। 🍂

सूती रेशमी और ऊनी कपड़ों के बारे में जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।👇


धन्यवाद 🙏🌻




















1 टिप्पणी:

Hello friends spam comment na kare , post kaisi lagi jarur bataye or post share jarur kare

Fashion

"फैशन डिजाइनिंग में ड्राइंग और स्केचिंग: एक पूरी गाइड"

"फैशन डिजाइनिंग में ड्राइंग और स्केचिंग: एक पूरी गाइड" "फैशन डिजाइनिंग में ड्राइंग और स्केचिंग: एक पूरी गाइड" फैशन डिजाइ...