🐚fashion and textile🐚
Why fashion and textile field is more women oriented?फैशन और टेक्सटाइल क्षेत्र अधिक महिला उन्मुख क्यों है?
:-- 🌿🌿🌿🌿🌿☀☀☀☀☀🌿🌿🌿🌿🌿
🐭फैशन ऐसा वर्ग हैं जिसमें हर व्यक्ति फैशन के क्षेत्र में जाना चाहता। और अपनाना चाहता है। फैशन के द्वारा ही दुनिया देखने में रंग-बिरंगे और स्टाइलिश लगते हैं। Textile "वस्त्र विज्ञान" एक ऐसा वर्ग है जिसके द्वारा हम फैशनेबल दिखते हैं। 🐭
🐭फैशन व टेक्सटाइल के क्षेत्र में आदमी और औरत दोनों में ही उन्मुखक्ता देखने को मिलती है । पर ज्यादा से ज्यादा फैशन व टेक्सटाइल के क्षेत्र में महिलाएं फैशनेबल व स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। आज के समय में टेक्सटाइल व फैशन इतना आगे की और उन्नति कर रहा है साथ ही नए- नए डिजाइन, टेक्सचर वस्त्र बनने लगे हैं कि व्यक्ति इसकी और तेजी से बढ़ रहा है। 🐭
🐭अब हम जानेंगे आखिर अधिक से अधिक महिलाएं फैशनऔर टेक्सटाइल के क्षेत्र में इतनी उन्मुख क्यों दिखाती हैं ?
यह जानने से पहले हम फैशन व टेक्सटाइल के बारे में जानेंगे।
फैशन और टेक्सटाइल के बारे में जानने के बाद हमें पता चलेगा कि अधिक से अधिक महिलाएं फैशन व टेक्सटाइल के प्रति उनमें इतनी उन्मुखता क्यों रहती है। 🐭
आइए जानते हैं- 👇
फैशन ( fashion) :-🌈🌈
फैशन के क्षेत्र में नए-नए वस्त्रों के डिजाइन, स्टाइल का समय के अनुसार धीरे-धीरे विकास हुआ । और आज के समय फैशन क्षेत्र बहुत ऊंचे लेवल पर है।
🐭फैशन के अनुसार वस्त्रों को आकर्षक व सुंदर बनाने के लिए डिजाइन का ही महत्वपूर्ण स्थान होता है जिसको देखकर फैशन और भी समृद्धि की ओर बढ़ता है। तथा परिधान के विशेष सुंदर बनाने के लिए उस पर खूबसूरत डिजाइन बनाना पड़ता है और खूबसूरत डिजाइन से पूर्ण वस्त्र जब शरीर पर सुंदर फिटिंग से सजता है तो पहनने वाला वह बनाने वाला दोनों ही खिल उठते हैं। 🐭
अतः परिधान विकास में श्रेष्ठ कार्य वस्त्र को आकर्षक बनाना है, और भिन्न-भिन्न आकृतियों पर उसको फिट करना है तभी हम अपने कार्य में सफल हो सकते हैं। फैशन का संसार बहुत बड़े पैमाने पर प्रतियोगी है वह भी विशेष रूप से उच्च कोटि का फैशन जो सिने स्टार या मॉडल्स से फैलता है।
फैशन डिजाइनर इन परिधानों में ऐसी कला का प्रदर्शन करते हैं जो देखने वालों को मोहित कर लेती हैं और व्यक्ति उसकी और आगे की ओर बढ़ता रहता है । इन परिधानों को धारण करने वाले व्यक्ति इनको पहनकर उनकी कलाकार अर्थात फैशन का भरपूर प्रदर्शन करते हैं। जिसे देखकर लोग उसी फैशन के दीवाने हो जाते हैं और अपना लेते हैं ।
फैशन सिर्फ वस्त्र से संबंधित नहीं होते बल्कि फैशन वह होता है जो हाव-भाव, वस्त्र, केस, विन्यास, आभूषण पहनना आदि सबकुछ फैशन में ही शामिल होता है ।
Textile वस्त्र विज्ञान :--
Textile यानी वस्त्र विज्ञान जिसमें वस्त्र आते हैं। उसी को वस्त्र विज्ञान कहते हैं। वस्त्र कैसे बनते हैं तथा कपड़ा कैसे तैयार होता है किन किन कार्यों द्वारा फैब्रिक तैयार होता है और पहनने योग्य वस्त्र तैयार होता है यह सब वस्त्र विज्ञान में आते हैं।
🍈Textile "वस्त्र विज्ञान" वह विज्ञान है जिसमें वस्त्र तैयार होने के साथ-साथ किन किन परिस्थितियों का सामना कर परिधान के लिए कपड़ा तैयार होता है। तथा उस कपड़े का उपयोग फैशन क्षेत्र में फैशनेबल रुप से प्रदर्शित किया जाता है। फैशन क्षेत्र में किसी भी परिधान को डिजाइन करके लोगों के सम्मुख इस तरह प्रस्तुत करते हैं उसे देख लोग लेने को आतुर हो जाते हैं।
पहले समय की अपेक्षा अब के समय Textile"वस्त्र विज्ञान" काफी उन्नति पर है। तथा तरह-तरह की रेशों का उपयोग से वस्त्र तैयार किया जा रहा है। व प्रकृति रेशो की अपेक्षा बनावटी रेशों से तैयार कपड़ा ज्यादा से ज्यादा बनाया जा रहा है। जिसके लोग दीवाने हो रहे हैं। 🍈
🌱और फैशन क्षेत्र में उसी कपड़े को डिजाइन देकर स्टाइलिश व आकर्षक वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं। तथा अभी के समय बनावटी रेशे से बने परिधान को ही लोग ज्यादा पसंद कर रहे। अभी के समय सबसे ज्यादा बिक्री बनावटी रेशों से बने designer dresses और foot wear आदी चीजों की बिक्री हो रही है। 🌱
🍁अर्थात आखिर क्यों अधिक से अधिक महिलाएं फैशन और टेक्सटाइल के क्षेत्र में इतनी उन्मुक्त व उत्सुकता दिखाती हैं
आइए जानते हैं-----
🌿अधिकतर महिलाएं फैशन करने में व स्टाइलिश दिखने के लिए किसी भी हद तक जाती हैं। चाहे वह किसी भी तरह का फैशन हो आज के समय में टेक्सटाइल इतनी वृद्धि पर है कि कई तरह के रेशों का उपयोग कर कपड़ा तैयार करके डिजाइनर परिधान बनाया जा रहा है तथा बुनकर तरह-तरह की फैब्रिक बुनाई व प्रिंटेड बुनाई बुन रहे और मार्केट में हर एक डिजाइन के कपड़े मिल रहे हैं और लोग उस और आकर्षित हो रहे हैं। 🌿
🌾अभी तक के समय में सबसे ज्यादा popularity printed fabric की है।
और व्यक्ति अब के समय में साधारण डिजाइन के वस्त्र को ही अधिकतर चुनते हैं। तथा वस्त्र के डिजाइन को मायने ना देते हुए वे व्यक्ति कपड़े को देखता है कि किस तरह का कपड़ा है उसी अनुसार वह पोशाक तैयार करता है। 🌾
🌈अधिकतर से अधिकतर महिलाएं fashion or textile की और ज्यादा आकर्षित होती हैं। क्योंकि मार्केट में नए नए तरह के वस्त्र बनने लगे हैं। women, little girl, tinez girl आदि सभी के लिए मार्केट में ज्यादा से ज्यादा बिक्री देखने को मिल रही है।
उसी अनुसार महिला उसे खरीदने व पहनने के लिए आतुर रहती हैं और ज्यादा रुचि दिखाती हैं। उनमें उत्सुकता रहती है कि सबसे अलग वह सबसे सुंदर हम लगे तथा लोगों से हटकर दिखे यह बदलाव स्त्रियों में ज्यादा देखने को मिलता है। 🌈
🍁पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों मैं यह बदलाव फैशन व टेक्सटाइल के प्रति देखने को ज्यादा मिलता है। फैशन व टेक्सटाइल के प्रति यह भावना उनमें इसलिए देखने को मिलता है। इसका मुख्य कारण है तरह-तरह के बनावटी रेशों से प्राप्त फैब्रिक और अंगराग ( Cosmetics) जो लोगों के दिल में उतर सा गया है लोग उसी के पीछे भाग रहे हैं। 🍁
🍁अर्थात कहने का तात्पर्य है कि फैशन व टेक्सटाइल इतने नए नए तरह के देखने को मार्केट में मिल रहे हैं। कि अधिक से अधिक महिलाएं उसे अपनाने व खरीदने की होड़ में लगी रहती हैं।
हमने जाना फैशन व टेक्सटाइल के बारे में तथा पुरुष की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा फैशन व टेक्सटाइल की और भाग रही हैं। उनमें उत्सुकता रहती है कि हम लोगों से अलग दिखें महिलाएं वस्त्र के साथ-साथ में Makap, jwellary, Hair Style, आदि सभी चीजों में ज्यादा रुचि लेती हैं। और इन सभी का उपयोग कर सबसे अलग दिखना चाहती हैं यही कारण है कि अधिक से अधिक महिलाएं फैशन व टेक्सटाइल के क्षेत्र में खुद को अलग दिखने की होड़ में लगी रहती है। 🍁
🌿हमने जाना फैशन व टेक्सटाइल के बारे में कि अधिक से अधिक महिलाएं Fashion व Textile वर्ग के पीछे क्यों भागती हैं। उम्मीद है आप लोगों की उलझन ( confusion) दूर हो गई होगी समस्या का हाल मिल गया होगा।
अगर आपको फैशन व टेक्सटाइल के बारे में पूरी जानकारी के लिए मेरे वेबसाइट (website) को फॉलो (Follow) व शेयर (Share) करें । 👍
धन्यवाद 🙏
नीचे दिए गए link पर क्लिक करें और जानें फैशन और टेक्सटाइल के बारे में।
Textile
Fashion






कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Hello friends spam comment na kare , post kaisi lagi jarur bataye or post share jarur kare