Medieval Fashionable Costumes
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒
Fashionable Costumes from medieval period till Today. मध्यकालीन युग से आज तक के फैशनेबल वस्त्र।
- मनोवैज्ञानिक
- समाजशास्त्री
- अर्थशास्त्री
- मार्केट
- फिल्मकार।
Fashiongrandtechnology,Fashion sewing knowladge,fashion technology, dress making,textile,fabric painting knowadge, sewing tools,theory, tailoring knowadge, colours, fashion knowadge,sewing machine parts knowadge Internal & Extarnal,fashion show,fashion knowladge,
Medieval Fashionable Costumes
🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒🍒
Fashionable Costumes from medieval period till Today. मध्यकालीन युग से आज तक के फैशनेबल वस्त्र।
What is fashion ? फैशन क्या है ?
:--- Introducation
फैशन का संसार बहुत बड़े पैमाने पर प्रतियोगी है वह भी विशेष रूप से उच्च कोटि का फैशन जो प्रायः सिने स्टार या मॉडल से फैलता है इसके अतिरिक्त अभिजात्य वर्ग द्वारा अपनाया जाने वाला फैशन है।
फैशन डिजाइनर इन परिधानों में ऐसी कला का प्रदर्शन करते हैं जो देखने वालों को मोहित कर लेती है। इन परिधानों को धारण करने वाले इनको पहन कर उनकी कला का अर्थात फैशन का भरपूर प्रदर्शन करते हैं जिसे देखकर लोग उसी फैशन के दीवाने हो जाते हैं फैशन का काम है आदमी औरत व बच्चों के कपड़े उनके शरीर के अनुरूप बनाना तथा डिजाइन करना।
डिजाइनर अपने क्लाइंट की आवश्यकता को जानकर ही कपड़े डिजाइन करता है एक डिजाइनर latest trends, market conditions, weather, fitting, style, texture, size , material को अच्छी प्रकार जानता है ड्रेस बनाने के तरीके sketching, shaping the patterns आदि जो सब क्रियाएं वस्त्र बनाने में प्रयोग होती है फैब्रिक का ज्ञान बिव ( weave) , drapping qualities, material, colour और design आदि सब का महत्व समझता है।
Personaltiy of Designer :---
इन डिजाइनरों को अपनी artistic और creative ability, sketch के द्वारा प्रकट करने आना चाहिए चाहे कोई डिजाइनर ब्रिलियंट हो या ना उसे कलर, shades व stones के द्वारा draping अच्छी तरह आनी चाहिए। उसे टेक्सटाइल को use करना आना भी जरूरी है। परिधान को परखने का ज्ञान होना भी जरूरी है।
Fashion designer को fashion conscious भी होना जरूरी है। मार्केट का पूरा ज्ञान भी जरूरी है। एक designer को फैशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के फैशन का ज्ञान भी तथा फैशन बुक्स को पढ़ना भी आना चाहिए। उसको ऐड गैलरी भी समय-समय पर विजिट ( visit ) करनी चाहिए ताकि उसके कामों में नवनीता रहे।
Basic tailoring skills जैसे कटिंग टेलरिंग, draping , embroidery आदि का पूरा ज्ञान होना चाहिए। डिजाइनर को यह भी ज्ञान होना चाहिए कि किस फैब्रिक से कौन सा परिधान बनता है।
फैशन trends अचानक ही बदलते हैं जब भी नया प्रोडक्ट तैयार होता है उसे मार्केट में ले जाने के लिए उसे advertise कराना, sale promotion कराना, उसकी कीमत निर्धारण करना-- यह सब काम marketing branch क्यों करना होता है।
Manufacturing product :---
किसी भी उत्पादक द्वारा कोई नया फैशन जो कि नया स्टाइल रंग अथवा कपड़े का डिजाइन हो सकता है वह प्रस्तुत किया जाता है। और उसका उत्पादन कम मात्रा मैं करते हैं। इस समय उपभोक्ता की प्रतिक्रिया ही इस बात पर निर्भर करती है कि फैशन सफल होगा कि नहीं अर्थात डिजाइनों को परिचय रूप में जनता में लाना।
Rise ( उत्थान ) :---
जब नए स्टाइल को उपभोक्ता पूरी तरह से अपना लेता है तब वह उत्पाद rise stage पहुंच जाता है। इस अवस्था में कई दुकानदार नकली माल को उसी उत्पाद के रूप में पेश करते हैं। और उसके दाम कम होते हैं क्योंकि फैशन पूर्ण उत्थान तक पहुंचता है।
Culmaination ( शिखर पर ):---
इस अवस्था में फैशन अपनी चरम सीमा पर होता है इस अवस्था में शासन की मात्रा इतनी अधिक होती है कि उत्पादन बहुत अधिक होती है । इस अवस्था में फैशन थोड़ा या अधिक होना फैशन की प्रसिद्धि पर निर्भर करता है । यही प्रसिद्धि फैशन को चरम उत्कर्षता पर ले जाती है।
Decline ( पतन ) :--
जब लोग उस फैशन को देख देखकर पहन पहन कर थक जाते हैं तो उसकी मांग भी कम हो जाती है तब उस अवस्था को decline कहते है। इस अवस्था में उपभोक्ता फैशन तो करते हैं किंतु उस डिजाइन या फैशन को पुराने दाम पर या कम दाम पर भी ले लेने को तैयार नहीं होते है । उस समय यह बिल्कुल बंद हो जाता है तब दुकानदार उसे sale लगाकर बेचना शुरू कर देते हैं । उत्थान पर पहुंचा हुआ धीरे-धीरे नीचे की और आना शुरू होता है। यानी कि पतन की शुरुआत होती है।
Obsolescence :--
यह वह अवस्था है जब उसी फैशन के कपड़ों को अस्वीकार कर दिया जाता है और उपभोक्ता उसे किसी भी कीमत पर लेने को तैयार नहीं होते हैं यही अवस्था बताती है कि जो डिजाइन बहुत प्रसिद्ध हुआ था उसका चलन अब एकदम खत्म हो गया है ।
इस प्रकार उपलिखित पांच कारणों के द्वारा फैशन का life cycle प्रभावित होता है।
Fashion
"फैशन डिजाइनिंग में ड्राइंग और स्केचिंग: एक पूरी गाइड" "फैशन डिजाइनिंग में ड्राइंग और स्केचिंग: एक पूरी गाइड" फैशन डिजाइ...